Mar 16, 2023
भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा रेलवे से माल ढुलाई का काम भी होता है।
Credit: Social-Media
भारतीय रेलवे की भारी-भरकम ट्रेन को खींचने का काम लोहे के पहिए करते हैं।
Credit: Social-Media
अगर हम आपसे पूछे कि भारी-भरकम ट्रेन को खींचने वाले इन पहियों का वजन कितना होगा, तो शायद आपको इसका जवाब नहीं पता होगा।
Credit: Social-Media
आप सोच रहे होंगे कि एक पहिए का वजन अधिकतर 100-150 किलोग्राम होगा।
Credit: Social-Media
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक हाथी अपनी सूंड से ट्रेन का एक पहिया नहीं उठा सकता है।
Credit: Social-Media
माना जाता है कि एक हाथी अपनी सूंड से अधिकतम 300 किलोग्राम का वजन उठा सकता है।
Credit: Social-Media
दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक इंजन वाले ट्रेन के एक पहिए का वजन 554 किलोग्राम होता है।
Credit: Social-Media
दूसरी तरफ डीजल इंजन में लगे एक पहिए का वजन 528 किलोग्राम होता है।
Credit: Social-Media
लाल रंग की कोच वाले ट्रेन के एक पहिए का वजन 326 किग्रा, सामान्य ट्रेन के एक पहिये का वजन 384 से 394 किग्रा तक और EMU ट्रेन के डिब्बे में लगे एक पहिए का वजन 423 किग्रा का होता है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स