कौन हैं ये IAS अधिकारी, जो अपनी लाल साड़ी की वजह से हो गई हैं वायरल

Aditya Sahu

Mar 16, 2023

फेमस IAS अधिकारी

IAS सोनल गोयल इन दिनों अपनी लाल साड़ी की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram/iassonalgoel

वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर IAS सोनल गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram/iassonalgoel

लाल साड़ी में रैंप वॉक

इस वीडियो में IAS सोनल गोयल लाल साड़ी में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram/iassonalgoel

UPSC में हासिल की थी 13वीं रैंक

बता दें कि IAS सोनल गोयल ने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में कड़ी मेहनत के दम पर 13वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram/iassonalgoel

सोशल मीडिया पर फेमस

IAS सोनल गोयल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram/iassonalgoel

साड़ी वाले वीडियो पर आए हजारों लाइक्स

IAS सोनल गोयल के इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

Credit: Instagram/iassonalgoel

किया जबरदस्त रैंप वॉक

इस वीडियो में IAS सोनल गोयल जबरदस्त रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram/iassonalgoel

IASOWA में किया रैंप वॉक

IAS सोनल गोयल ने जिस इवेंट में रैंप वॉक किया था, उसे IASOWA टीम और शाइना एनसी ने ऑर्गेनाइज किया था।​

Credit: Instagram/iassonalgoel

यहां से की है पढ़ाई

IAS सोनल गोयल ने लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल की है।​

Credit: Instagram/iassonalgoel

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुद को मानते हैं होशियार तो दोनों तस्वीर में ढूंढें 10 अंतर, बड़े-बड़े सूरमा हो गए फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें