अगर आप से पूछा जाए क्या कभी किसी ट्रेन को टेढ़ी होकर चलते हुए देखा है? यकीनन ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा। हो सकता है कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी भी हो। भारत में भी आपको जल्द ही टेढ़ी होकर चलती हुई ट्रेन नजर आएगी। अब आप के मन इस ट्रेन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे होंगे। तो आइए, जानते हैं टेढ़ी होकर चलने वाली इस ट्रेन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
इस ट्रेन को टिल्टिंग ट्रेन कहा जाता है, जो झुक कर चलती है। साल 2025 तक भारत में टिल्टिंग ट्रेन आपको दौड़ते हुए नजर आ जाएगी।
टिल्टिंग तकनीक ट्रेन को उसकी गति को कम किए बिना मोड़ के चारों ओर आसानी से चलाने में सक्षम बनाएगी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हमारे पास देश में टिल्टिंग ट्रेनें होंगी। अगले दो से तीन वर्षों में 100 वंदे भारत ट्रेनों में यह तकनीक होगी।
दरअसल, घुमावदार सड़क पर नियमित पटरियों के घुमाव पर गति बढ़ाने के लिए ट्रेन इस तकनीक का उपयोग कर सकती हैं।
हाई-स्पीड ट्रेन को आराम से संचालित करने के लिए पटरियां सीधी होनी चाहिए, लेकिन टिल्टिंग तकनीक से ये काम आसान हो जाएगी।
वर्तमान में इस तरह की ट्रेन इटली, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, फिनलैंड, रूस, चेक गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम, स्विटजरलैंड, चीन, जर्मनी और रोमानिया चलती हैं।
टिल्टिंग ट्रेनों के कई लाभों के बावजूद, कई यात्रियों द्वारा मोशन सिकनेस की सूचना दी गई है, जो पहले से ही उन्हें संचालित करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार जब ट्रेन कार कर्व में प्रवेश करती है और बाहर निकलती है, तो मोशन सिकनेस को प्रभावी ढंग से समाप्त किया जा सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स