तमाम नशों का बाप है ये शहद! जान पर खेलकर निकालते हैं हनी हंटर्स
Aditya Sahu
सेहत का खजाना 'शहद'
आयुर्वेद में शहद को सेहत का खजाना माना जाता है। शहद में कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन,कॉपर, मैंगनीज, पोटेशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं।
Credit: Social-Media
गुरुंग समुदाय
मध्य नेपाल में गुरुंग समुदाय रहता है। जो हिमालय की ऊंची पहाड़ियों की चट्टानों से लटककर मधुमक्खी के छत्तों से शहद निकालता है।
Credit: Social-Media
बेहद खतरनाक तरीका
अगर आप सोच रहे हैं कि हिमालय की ऊंची चट्टानों से शहद निकालना इतना आसान है, तो हम आपके लिए जो तस्वीरें डाल रहे हैं उसे ही देख लीजिए।
Credit: Social-Media
लगा देते हैं जान की बाजी!
गुरुंग समुदाय 'एपिस लेबोरिओसा' मधुमक्खी के छत्तों से अपने जान की बाजी लगाकर शहद निकालते हैं।
Credit: Social-Media
दुनिया की सबसे लंबी मधुमक्खियां
गुरुंग समुदाय के लोग जिन मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालते हैं, उनकी लंबाई 3 सेंटीमीटर तक होती है। इन मधुमक्खियों का स्वभाव काफी गुस्सैल होता है।
Credit: Social-Media
हजारों साल से कर रहे हैं ऐसा
भले ही ये काम जान जोखिम में डालने वाला है, लेकिन हनी हंटर्स हजारों सालों से ऐसा करते आ रहे हैं।
Credit: Social-Media
कोई सुरक्षित पहनावा नहीं
सबसे डरावनी बात यह है कि गुरुंग समुदाय के लोग बिना किसी सुरक्षित पहनावे के मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने पहुंच जाते हैं।
Credit: Social-Media
200-300 फीट ऊंची सीढ़ी
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये हनी हंटर्स अपने हाथ से बनाई रस्सी की सीढ़ी से 200 से 300 फीट की ऊंचाई पर शहद निकालने पहुंच जाते हैं।
Credit: Social-Media
डंक मारती हैं मधुमक्खियां
गुरुंग समाज के लोग शहद के छत्तों के नीचे पहले धुंआ करते हैं, जिससे मधुमक्खियां भाग जाएं। हालांकि, इसके बाद भी मधुमक्खियां उन्हें डंक मारती हैं।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जानें कौन है ये महिला? जो अपनी बच्ची को सीने से लगाकर रैंप पर उतरी