Jul 24, 2023
इस दुनिया में ऐसे कई लोग हुए हैं, जिनकी बहादुरी के किस्से आज भी मशहूर हैं। लेकिन, आज हम जिस भारतीय राजकुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकर हो सकता है आपको यकीन करना मुश्किल हो जाए। क्योंकि, इस खूबसूरत हसीना से हिटलर भी खौफ खाता था।
Credit: social-media
इस खूबसूरत हसीना का नाम नूर इनायत खान था। जासूसी की दुनिया में नूर का बड़ा नाम है।
Credit: social-media
नूर के पिता हिन्दुस्तानी थे और मां अमेरिकन थी।
Credit: social-media
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पूरा परिवार पेरिस से ब्रिटेन में शिफ्ट हो गया। वहीं, नूर ब्रिटिश आर्मी में शामिल हो गईं।
Credit: social-media
नूर ब्रिटिश आर्मी की सीक्रेट एंजेट बन गईं और 1943 में उन्हें फ्रांस भेजा गया।
Credit: social-media
करीब 100 दिनों तक नाजियों से बचकर वो मिशन पर लगी रहीं। वहीं, जानकारियां लीक होता देखकर नाजी घबरा गए।
Credit: social-media
हालांकि, एक दोस्त ने नूर के खिलाफ गद्दारी की और वो पकड़ी गई। नूर को काफी यातनाएं दी गईं।
Credit: social-media
हैरानी की बात ये है कि इतनी यातनाएं देने के बावजूद पुलिसवाले उसका असली नाम नहीं जान सके।
Credit: social-media
हिटलर भी नूर के कारनामे से घबरा गया था। लेकिन, महज 30 साल की उम्र में नूर को मौत के घाट उतार दिया गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More