Jul 24, 2023

भारत की इस राजकुमारी से हिटलर भी खाता था खौफ, कारनामे जान दंग रह जाएंगे

Kaushlendra Pathak

खतरनाक हसीना

इस दुनिया में ऐसे कई लोग हुए हैं, जिनकी बहादुरी के किस्से आज भी मशहूर हैं। लेकिन, आज हम जिस भारतीय राजकुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकर हो सकता है आपको यकीन करना मुश्किल हो जाए। क्योंकि, इस खूबसूरत हसीना से हिटलर भी खौफ खाता था।

Credit: social-media

Play Optical illusion

नूर इनायत खान

इस खूबसूरत हसीना का नाम नूर इनायत खान था। जासूसी की दुनिया में नूर का बड़ा नाम है।

Credit: social-media

पिता हिन्दुस्तानी, मां अमेरिकन

नूर के पिता हिन्दुस्तानी थे और मां अमेरिकन थी।

Credit: social-media

ब्रिटिश आर्मी में शामिल हो गईं नूर

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पूरा परिवार पेरिस से ब्रिटेन में शिफ्ट हो गया। वहीं, नूर ब्रिटिश आर्मी में शामिल हो गईं।

Credit: social-media

ब्रिटिश आर्मी की सीक्रेट एंजेट

नूर ब्रिटिश आर्मी की सीक्रेट एंजेट बन गईं और 1943 में उन्हें फ्रांस भेजा गया।

Credit: social-media

नाजियों के लिए सिरदर्द बन गईं थीं नूर

करीब 100 दिनों तक नाजियों से बचकर वो मिशन पर लगी रहीं। वहीं, जानकारियां लीक होता देखकर नाजी घबरा गए।

Credit: social-media

नूर के खिलाफ गद्दारी

हालांकि, एक दोस्त ने नूर के खिलाफ गद्दारी की और वो पकड़ी गई। नूर को काफी यातनाएं दी गईं।

Credit: social-media

पुलिस वाले असली नाम नहीं जान सके

हैरानी की बात ये है कि इतनी यातनाएं देने के बावजूद पुलिसवाले उसका असली नाम नहीं जान सके।

Credit: social-media

30 साल की उम्र में मौत

हिटलर भी नूर के कारनामे से घबरा गया था। लेकिन, महज 30 साल की उम्र में नूर को मौत के घाट उतार दिया गया।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली और नई दिल्ली में क्या अंतर है, बड़े-बड़े मंत्री नहीं दे पाएंगे जवाब