Nov 29, 2022

रक्त चंदन नहीं बल्कि ये लकड़ी है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, निकलता है लिक्विड गोल्ड

Kaushlendra Pathak

दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी

आज तक आपने रक्त चंदन के बारे में काफी सुना होगा। क्योंकि, इसकी लकड़ी काफी महंगी होती है। पुष्पा फिल्म में इस लकड़ी की कहानी को ही दिखाया गया है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी लकड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोने से भी ज्यादा महंगी है और इसे देवताओं की लकड़ी का कहा जाता है। ये लकड़ी आसानी से नहीं मिलती है। कहा तो यहां जाता है कि अब ये बचे ही नहीं हैं।

Credit: Social-Media

काफी डिमांड में रहती है ये लकड़ी

अगरवुड लकड़ी की डिमांड काफी है। क्योंकि, काफी लंबी प्रक्रिया के बाद ये लकड़ी तैयार होती है।

Credit: Social-Media

इस पेड़ से तैयार होती है ये लकड़ी

अगरवुड एक्वालेरिया मेलासेंसी नामक पेड़ से तैयार हुई लकड़ी का नाम है।

Credit: Social-Media

इस तरह शुरू होती है प्रक्रिया

एक्वालेरिया मेलासेंसी को जब एक प्रकार का फंगस जिसे मोल्ड कहा जाता है, संक्रमित करता है तब ये प्रक्रिया शुरू होती है।

Credit: Social-Media

इस तरह तैयार होती है अगरवुड की लकड़ी

इस प्रक्रिया को फाइलोफोरा पैरासिटिका कहा जाता है। इसके बाद पेड़ के अंदर एक डार्क कलर का हिस्सा बन जाता है। इस तरह से फाइलोफोरा पैरासिटिका प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक्वालेरिया के पेड़ में अगरवुड की लकड़ी तैयार होती है।

Credit: Social-Media

डार्क हिस्से से अगरवुड बनता है।

पूरा पेड़ अगरवुड नहीं बनता बल्कि केवल डार्क हो चुके हिस्से से ही अगरवुड बनता है। अगरवुड तैयार होने के बाद पेड़ को काट कर इसके हिस्से को अलग किया जाता है। हाथ से पूरी होने वाली इस प्रक्रिया में कई घंटे का समय लगता है। इसके छोटे हिस्से को धूप के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Social-Media

73 लाख रुपए किलो है ये लकड़ी

ये लकड़ी 1 लाख डॉलर यानी करीब 73 लाख 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक बिकती है।

Credit: Social-Media

इन देशों में पाई जाती है ये लकड़ी

ये लकड़ी दक्षिण पूर्व एशिया, जैसे जापान, चीन, भारत जैसे देशों के वर्षा वनों में पाई जाती है।

Credit: Social-Media

काफी दुर्लभ और उपयोगी है लकड़ी

यह लकड़ी काफी दुर्लभ और उपयोगी है। जिसके कारण ये दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: टेढ़ी होकर भी दौड़ती है ट्रेन, भारत में भी जल्द दौड़ेगी, जानें खासियत?

Find out More