Jan 2, 2023

BY: Aditya Sahu

उम्र 16 साल, अदाएं कातिलाना.. हर महीने कमाती है एक करोड़ रुपये

पैसे कमाने में लगती है मेहनत

लोग पूरे जीवन मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी सीमित पैसे ही कमा पाते हैं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

इसाबेला बैरेट कमा रहींं करोड़ों

दूसरी तरफ मात्र 16 साल की इसाबेला बैरेट हर महीने करोड़ों रुपये कमा रही हैं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

6 साल की उम्र में करोड़पति

जब इसाबेला महज 6 साल की थीं तभी वह करोड़पति बन चुकी थीं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

एक खूबसूरत मॉडल

इसाबेला एक मॉडल हैं। वह कई ब्रांडों का ऐड करती हैं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

पॉपुलर 'टीएलसी शो' में किया काम

इसाबेला मात्र 6 साल की उम्र में लोकप्रिय अमेरिकी 'टीएलसी शो' में दिखाई दी थीं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

खुद का ब्रांड किया लॉन्च

'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में मॉडलिंग करते हुए इसाबेला ने बताया था कि उन्होंने खुद का ब्रांड 'हाउस ऑफ बैरेटी' लॉन्च किया है।

Credit: instagram/isabellabarrett123

7 साल की उम्र में कमा चुकी थीं मिलियन

द नेशनल को इसाबेला ने बताया था कि 7 साल से कम उम्र में उन्होंने मिलियन कमा लिया था।

Credit: instagram/isabellabarrett123

हन्ना मोंटाना से करती हैं खुद की तुलना

खुद की तुलना इसाबेला हन्ना मोंटाना से करती हैं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

जीते हैं 55 ब्यूटी क्राउन

इसाबेला ने ब्यूटी पेजेंट करियर के दौरान अब तक 55 क्राउन और 85 टाइटल जीते हैं।

Credit: instagram/isabellabarrett123

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कबाड़ से खरीदा प्लेन, फिर उसे बना दिया आलीशान घर, देखें तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें