Jan 2, 2023

कबाड़ से खरीदा प्लेन, फिर उसे बना दिया आलीशान घर, देखें तस्वीरें

Kaushlendra Pathak

प्लेन को बनाया घर

दुनिया में हर किसी का अपना शौक होता है। जिसे पूरा करने के लिए लोग कई बार कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन, अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने अपने शौक को पूरा करने के लिए जो किया है, वो चर्चा का विषय बन चुका है। क्योंकि, उसने कबाड़ से एक प्लेन खरीकर उसे आलीशान घर में तब्दली कर दिया है।

Credit: Social-Media

पेशे से इंजीनियर हैं ब्रूस

73 साल के ब्रूस कैंपबेल पेशे से इंजीनियर हैं और वो ओरेगन में रहते हैं।

Credit: Social-Media

80 लाख रुपए कीमत

हाल ही में उन्होंने कबाड़ से बोइंग 727 जेटलाइनर प्‍लेन खरीदा है। जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है।

Credit: Social-Media

प्लेन 1066 फीट लंबा

रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लेन 1066 फीट लंबा है और इसका वजन 32 हजार किलोग्राम है।

Credit: Social-Media

15 लाख रुपए खर्च करके किया मोडिफाई

वहीं, अलग से 15 लाख रुपए खर्च करके उन्होंने इस प्लेन को मोडिफाई करके आलीशान घर बना दिया है।

Credit: Social-Media

इस तरह बनाया प्लान

कैंपबेल का कहना है कि उन्होंने काफी पहले एयरप्‍लेन बोनयार्ड देखा इसके बाद ही उन्‍होंने तय कर लिया था कि वह एक ऐसा प्‍लेन खरीदेंगे।

Credit: Social-Media

प्लेन को घर बनाने में लगे 2 साल

ब्रूस कैंपबेल को इस प्लेन को घर बनाने में 2 साल लग गए।

Credit: Social-Media

30 हजार रुपए किराया

ब्रूस फिलहाल 30 हजार रुपए का किराया देकर प्लेन में रहते हैं, जिसमें बिजली का बिल और प्रॉपर्टी टैक्‍स भी शामिल है।

Credit: Social-Media

प्लेन के अंदर घर का हर सामान

प्लेन के अंद घर की हर जरूरत वाली चीजें मौजूद है। इसमें बाथरूम, शावर, माइक्रोवेब ओवन, फ्रिज, बेड है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अपने लिए रशियन बीवी ढूंढ रहा सबसे लंबा शख्स, कराएगा ये काम

Find out More