Apr 18, 2023
द्रोणपुष्पी का पौधा बारिश के मौसम में आपको लगभग हर जगह दिखाई आसानी से दिख जाएगा।
ये फुल दिखने में काफी आम सो होता है, लेकिन इसके चमत्कार काफी बड़े-बड़े है।
इस फुल के रस के इस्तेमाल से खतरनाक से खतरनाक जहर भी बेअसर हो जाता है।
कहा जाता है कि अगर कोई जहरीला सांप काट ले तो इसके इस्तेमाल से महज कुछ मिनटों में उसके जहर को खत्म किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, यह कई बीमारियों में काफी कारगर साबित होता है।
आयुर्वेद के अनुसार, द्रोणपुष्पी का स्वाद कड़वा होता है। -
इसके पत्ते तुलसी के पत्तों के जैसे दिखाई देते हैं और रगड़ने पर इनकी गंध भी तुलसी के पत्तों के समान ही होती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाला द्रोणपुष्पी का फल हरा व चमकीला होता है।
इस्तेमाल में इसका पूरा पौधा काम आता है, जिसका 5 से 10 ग्राम का चूर्ण या 10 से 20 मिलीलीटर रस जरूरत पड़ने पर लिया जा सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स