Apr 18, 2023

केवल इस नंबर को देखें और समझ जाएं मालगाड़ी के डिब्बों में क्या रखा है?

Kaushlendra Pathak

डिब्बों में क्या रहता है?

मालगाड़ी के बारे में हम सब जानते हैं? कई बार हमलोग जब स्टेशन पर खड़े होते हैं और मालगाड़ी गुजर रही होती है तो उसके डिब्बे को गिनने की भी कोशिश करते हैं। लेकिन, ये नहीं जान पाते हैं कि आखिर उन डिब्बों में क्या है?

Credit: Social-Media

आज पता चल जाएगा डिब्बों में क्या रहता है?

लेकिन, आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे यह पता चल जाएगा कि मालगाड़ी के डिब्बों में क्या रखा है?

Credit: Social-Media

कोड पर गौर करने की जरूरत है।

अगर आपको जानना हो मालगाड़ी के डिब्बों में क्या रखा है, तो बस एक कोड पर गौर करने की जरूरत है।

Credit: Social-Media

​​BOXN या फिर BOXN-HA का मतलब​

जिनपर BOXN या फिर BOXN-HA लिखा है, तो समझिए डिब्बे में गिट्टी, पत्थर, कोयला आदि जैसे सामान हैं, जो पानी में भींगने के बाद भी खराब नहीं होते।

Credit: Social-Media

​​BCN, BCX, BCNA का मतलब​

जिन डिब्बों पर BCN, BCX, BCNA जैसे कोड लिखे हों, उनमें ज्यादातर अनाज और सीमेंट जैसे सामान होत हैं और पूरी तरह से बंद होते हैं।

Credit: Social-Media

​​BT​PN का मतलब​

जिन डिब्बों के ऊपर BT​PN लिखा होता है, उनमें पेट्रोलियम, कैरोसिन, दूध आदि जैस सामान होते हैं।

Credit: Social-Media

​​BVVN का मतलब​

वहीं, BVVN नाम के स्पेशल डिब्बे भी होते हैं जिनमें चिल्ड दूध कैरी किया जाता है।

Credit: Social-Media

​​BFR, BRH, BOM का मतलब​

जिन डिब्बों पर BFR, BRH, BOM जैसे कोड लिखे होते हैं, उनमें भारीभरकम सामान होत हैं। या फिर वाहनों को कैरी किया जाता है।

Credit: Social-Media

​​BCACBN का मतलब​

इसके अलावा, जिन डिब्बों पर BCACBN लिखा हैं, उनमें विशेष तरह के सामान होत हैं। जैसे डबल डेक्ड कार वाहक या फिर हवादार घोड़े को ले जाने वाला वैगन।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कैदियों को हमेशा क्यों पहनाई जाती सफेद ही रंग की ड्रेस, नहीं जानते होंगे आप