Aug 17, 2023

भारत की इस महिला ने दुनिया में पहली बार तैरकर किया सात समंदर पार

Kaushlendra Pathak

अनोखा रिकॉर्ड

ये तो हम सब जानते हैं इस दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कई लोगों ने तो ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जिसे देखकर दुनिया दंग रह जाती है। आज हम हम आपको एक ऐसी ही भारतीय महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम अनोखा रिकॉर्ड है।

Credit: Social-media

Check IQ Level

तैरकर सात समंदर पार

यह दुनिया की पहली महिला हैं, जिन्होंने तैरकर सात समंदर पार किया था।

Credit: Social-media

बुला चौधरी

इस महिला का नाम बुला चौधरी है।

Credit: Social-media

कोलकाता की रहने वाली हैं बुला चौधरी

मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली बुला चौधरी ने 1989 में इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया था।

Credit: Social-media

दो बार इंग्लिश चैनल पार किया

इतना ही नहीं 1999 में उन्होंने दोबारा इंग्लिश चैनल पार किया।

Credit: Social-media

पहली एशियाई महिला

दो बार इंग्लिश चैनल पार करने वाली पहली एशियाई महिला बनी।

Credit: Social-media

बुला के नाम अनोखा रिकॉर्ड

बुला ने सातों समुद्र और पांचों महाद्वीप के जलडमरूमध्य पार कर रिकार्ड बनाया है।

Credit: Social-media

जलपरी की उपाधि

बुला चौधरी को जलपरी की उपाधि भी दी गई है।

Credit: Social-media

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Credit: Social-media

Thanks For Reading!

Next: बर्फी में बर्फ नहीं फिर कैसे पड़ा यह नाम, बड़े-बड़े हलवाई भी नहीं बता पाएंगे