Aug 17, 2023

बर्फी में बर्फ नहीं फिर कैसे पड़ा यह नाम, बड़े-बड़े हलवाई भी नहीं बता पाएंगे

Kaushlendra Pathak

मिठाइयों की एक से एक वैरायटी

भारत में मिठाइयों की एक से एक वैरायटी आपको खाने के लिए मिल जाएगी। कई राज्यों की मिठाइयां तो वर्ल्ड फेमस है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम और उसकी सच्चाई जानकर आप कानों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।

Credit: social-media

यहां पढें बिहार की बड़ी खबरें

बर्फी मिठाई

बर्फी मिठाई से तो आप सब वाकिफ हैं।

Credit: social-media

बर्फी मिठाइयों में भी कई वैरायटी

बर्फी मिठाइयों में भी कई वैरायटी हैं, जिनमें काजू बर्फी, पिस्ता बर्फी, गाजर बर्फी आदि शामिल हैं।

Credit: social-media

बर्फी का नाम कैसे पड़ा?

लेकिन, जिस बर्फी की चर्चा हम करते हैं और चटकारे लेकर खाते हैं कभी सोचा है उसका नाम कैसे पड़ा?

Credit: social-media

बर्फी में बर्फ नहीं

ये तो हम सब जानते हैं बर्फी में बर्फ नहीं होता है, फिर भी इसका नाम बर्फी कैसे पड़ गया?

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

सवाल सुनकर जरूर चौंक गए होंगे, अगर जवाब पता नहीं तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

इस तरह भारत पहुंची बर्फी

दरअसल, बर्फी की उत्पति फारस में हुई थी और मुगल सम्राज्या द्वारा 16वीं शताब्दी में इसे भारत लाया गया था।

Credit: social-media

उर्दू से आया है शब्द

बर्फी में फज जैसी स्थिरता होती है और इसे उर्दू शब्द बर्फ से लिया गया है।

Credit: social-media

भारत-पाक की लोकप्रिय मिठाई

बर्फी भारत और पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय मिठाई है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: 393 फीट की ऊंचाई पर लटकी है दुकान, हलक में जान लेकर जाते हैं लोग