Jan 12, 2023

BY: शिशुपाल कुमार

दो राज्यों में बंटा है यह रेलवे स्टेशन, एक स्टेट में टिकट काउंटर तो दूसरे में है बाथरूम

इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम नवापुर है।

Credit: Twitter

नवापुर, महाराष्ट्र के नंदुरबर जिले में आता है।

Credit: pixabay

नवापुर का जो रेलवे स्टेशन है वो गुजरात का भी हिस्सा है।

Credit: gujarat-tourism

महाराष्ट्र और गुजरात बॉर्डर इस स्टेशन को बीचोंबीच से काटता है।

Credit: Twitter

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस स्टेशन के बारे में ट्वीट कर बताया था।

Credit: BCCL

स्टेशन का 500 मीटर हिस्सा गुजरात में है और बाकी 300 मीटर महाराष्ट्र में है।

Credit: pixabay

इस रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी और गुजराती में होती है।

Credit: BCCL

टिकट काउंटर और रेलवे पुलिस का स्टेशन महाराष्ट्र में है।

Credit: BCCL

स्टेशन मास्टर का ऑफिस, वेटिंग रूम और वॉशरूम गुजरात के तापी जिले में आता है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केवल रंग बदलने में माहिर नहीं गिरगिट, आपके पास आने के लिए किया ये बदलाव

ऐसी और स्टोरीज देखें