Jan 12, 2023
By: आलोक कुमार रावगिरगिट के बारे में कहा जाता है कि वह रंग बदलने में माहिर जीव है।
गिरगिट माहौल के अनुसार अपना रंग आसानी से बदल लेते हैं।
एक नए रिसर्च में उनके बारे में अब रोचक जानकारी सामने आई है।
रिसर्च में कहा गया है कि शहरों में रहने के लिए गिरगिट ने अपने जीन में बदलाव किए।
जंगल से निकलने और शहरों में बसने के लिए उनमें वंशानुगत बदलाव हुए।
जंगलों में और शहरों में रहने वाले गिरगिटों की संरचना एवं जिनोम में अंतर पाया गया।
अगल-अलग शहरों के गिरगिटों की जिनोम संरचना में एक समानता पाई गई।
गिरगिटों पर यह स्टडी प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) में छपी है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि जीवों को शहर में बसाने में यह स्टडी मददगार हो सकती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स