केवल रंग बदलने में माहिर नहीं गिरगिट, आपके पास आने के लिए किया ये बदलाव

Jan 12, 2023

By: आलोक कुमार राव

रंग बदलने में माहिर गिरगिट

गिरगिट के बारे में कहा जाता है कि वह रंग बदलने में माहिर जीव है।

Credit: Istock

आसानी से रंग बदल लेते हैं

गिरगिट माहौल के अनुसार अपना रंग आसानी से बदल लेते हैं।

Credit: Istock

स्टडी में गिरगिट पर नई जानकारी

एक नए रिसर्च में उनके बारे में अब रोचक जानकारी सामने आई है।

Credit: Istock

शहर में रहने के लिए जीन में बदलाव

रिसर्च में कहा गया है कि शहरों में रहने के लिए गिरगिट ने अपने जीन में बदलाव किए।

Credit: Istock

जंगल से निकलकर शहर में बसे

जंगल से निकलने और शहरों में बसने के लिए उनमें वंशानुगत बदलाव हुए।

Credit: Istock

जंगल और शहर के गिरगिट के जिनोम में अंतर

जंगलों में और शहरों में रहने वाले गिरगिटों की संरचना एवं जिनोम में अंतर पाया गया।

Credit: Istock

शहरों के गिरगिटों की जिनोम संरचना समान

अगल-अलग शहरों के गिरगिटों की जिनोम संरचना में एक समानता पाई गई।

Credit: Istock

PNAS में प्रकाशित हुई स्टडी

गिरगिटों पर यह स्टडी प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) में छपी है।

Credit: Istock

शहरों में जीवों को बसाने में स्टडी मददगार

शोधकर्ताओं का कहना है कि जीवों को शहर में बसाने में यह स्टडी मददगार हो सकती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'दूल्हे से नहीं करती प्यार', यह कहकर फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन

ऐसी और स्टोरीज देखें