खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.. चलती कार की छत पर रोमांटिक हुआ कपल

Aditya Sahu

Oct 16, 2023

हैदराबाद से सामने आया वीडियो

हैदराबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

Credit: Twitter

वीडियो देखकर लोगों का माथा हुआ खराब

इस वीडियो को देखकर लोगों का माथा खराब हो गया है।

Credit: Twitter

चलती कार की छत पर रोमांटिक हुआ कपल

दरअसल, हैदराबाद में एक कपल चलती कार की छत पर रोमांटिक नजर आया।

Credit: Twitter

Kiss करता आया नजर

वीडियो में कपल खुल्लम-खुल्ला Kiss करता दिखाई दे रहा है।

Credit: Twitter

ओपन सनरूफ पर बैठकर कर रहे थे Kiss

यह कपल चलती कार के ओपन सनरूफ पर बैठकर एक-दूसरे को Kiss कर रहा था।

Credit: Twitter

एक-दूसरे की बांहों में खोया था कपल

Kiss के दौरान यह कपल एक-दूसरे की बांहों में खोया नजर आया।

Credit: Twitter

भड़क उठे लोग

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं।

Credit: Twitter

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Credit: Twitter

लोग बोले- OYO कर लें बुक

भड़के लोगों का कहना है कि इतना ही कंट्रोल नहीं हो रहा है तो यह कपल OYO बुक कर ले और जो करना है करे।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: औरत देखकर ऐसा डरा ये शख्स, 55 साल तक घर से बाहर नहीं निकला

ऐसी और स्टोरीज देखें