Oct 16, 2023
अगर आपको बताया जाए कि कोई शख्स लेडीज को देखकर इतना बुरा डर गया कि बेचारा करीब 55 सालों तक घर से बाहर ही नहीं निकला।
Credit: Social-Media
चौंक जाएंगे मगर ऐसा सचमुच हुआ है, जहां शख्स महिलाओं को देखकर बुरी तरह डर गया।
Credit: Social-Media
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स का नाम कैलीटेक्स नजामविटा और वो रवांडा के निवासी हैं।
Credit: Social-Media
नजामविटा ने महिलाओं से डरकर खुद को 16 साल की उम्र में घर में बंद कर लिया।
Credit: Social-Media
रिकॉर्ड 55 सालों तक घर में बंद रहने के बाद नजामविटा 71 साल की उम्र में घर से बाहर निकले।
Credit: Social-Media
जिंदगी के पांच दशक से ज्यादा समय उन्होंने उसी मिट्टी के बने घर में निकाल दिया।
Credit: Social-Media
बाहर निकलने के बाद नजामविटा ने बताया कि महिलाओं ने उन्हें भीगी बिल्ली बना दिया।
Credit: Social-Media
बता दें कि नजामविटा ने जिस घर में इतने साल बिताए वहां सोने के लिए विशेष कमरा नहीं था।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स