Aug 3, 2023
जब कभी राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की चर्चा होती है, तो उनसी जुड़ी चीजों को भी लोग याद करते हैं। इनमें उनका चश्मा, चरखा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कितने में महात्मा गांधी का चश्मा नीलाम हुआ था।
Credit: social-media
महात्मा गांधी का चश्मा आप सबने देखा है, लेकिन कभी सोचा है वो चश्मा कहां और किसके पास है।
Credit: social-media
दरअसल, महात्मा गांधी की ज्यादातर चीजें नीलाम हो चुकी हैं।
Credit: social-media
उनका चश्मा भी नीलाम हुआ था।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि आखिर यह चश्मा कितने में बिका और किसने खरीदा।
Credit: social-media
महात्मा गांधी का चश्मा 2 करोड़ 55 लाख रुपए में नीलाम हुआ था।
Credit: social-media
इस चश्मे को अमेरिका के एक कलेक्टर ने खरीदा था।
Credit: social-media
बापू की एक चिट्ठी भी 15 हजार पाउंड में नीलाम हुई थी।
Credit: social-media
वहीं, चमड़े की चप्पलें 19 हजार पाउंड में नीलाम हुई थी।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More