Aug 3, 2023
सुपर कम्फ्यूटर से हम सब वाकिफ है। यह आम कम्प्यूटर से काफी तेजी से डेटा को प्रोसेस करता है। लेकिन, भारत में सुपर कम्प्यूटर आने की कहानी काफी दिलचस्प है। इस कम्फ्यूटर का जनक कौन है, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
दरअसल, भारत ने अमेरिका से सुपर कम्प्यूटर खरीदने की कोशिश की, लेकिन उसने बेचने से इनकार कर दिया।
Credit: social-media
इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वैज्ञानिकों की मीटिंग बुलाई और सुपर कम्प्यूटर बनाने की चर्चा की गई।
Credit: social-media
वैज्ञानिक विजय पी भटकर को यह जिम्मेदारी दी गई और उनके नेतृत्व में साल 1991 में पहला सुपर कम्प्यूटर बनकर तैयार हो गया।
Credit: social-media
इस सुपर कम्प्यूटर का नाम परम था।
Credit: social-media
विजय पी भटकर को पद्मभूषण और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं वो नालंद विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं।
Credit: social-media
वर्तमान में वो गुमनाम की जिंदगी जी रहे हैं और कहां हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
Credit: social-media
विजय पी भटकर को इस योदगान के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानिति भी किया जा चुका है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More