Aug 3, 2023

किसने बनाया था भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर, जानें कहां हैं अब मास्टर माइंड

Kaushlendra Pathak

सुपर कम्प्यूटर के जनक

सुपर कम्फ्यूटर से हम सब वाकिफ है। यह आम कम्प्यूटर से काफी तेजी से डेटा को प्रोसेस करता है। लेकिन, भारत में सुपर कम्प्यूटर आने की कहानी काफी दिलचस्प है। इस कम्फ्यूटर का जनक कौन है, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

Check IQ Level

अमेरिका ने बेचने से किया था इनकार

दरअसल, भारत ने अमेरिका से सुपर कम्प्यूटर खरीदने की कोशिश की, लेकिन उसने बेचने से इनकार कर दिया।

Credit: social-media

राजीव गांधी ने वैज्ञानिकों के साथ की मीटिंग

इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वैज्ञानिकों की मीटिंग बुलाई और सुपर कम्प्यूटर बनाने की चर्चा की गई।

Credit: social-media

विजय पी भटकर थे जनक

वैज्ञानिक विजय पी भटकर को यह जिम्मेदारी दी गई और उनके नेतृत्व में साल 1991 में पहला सुपर कम्प्यूटर बनकर तैयार हो गया।

Credit: social-media

परम सुपर कम्प्यूटर

इस सुपर कम्प्यूटर का नाम परम था।

Credit: social-media

पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित

विजय पी भटकर को पद्मभूषण और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Credit: social-media

नालंद विश्वविद्याल के VC रह चुके हैं।

इतना ही नहीं वो नालंद विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं।

Credit: social-media

कहां हैं विजय पी भटकर

वर्तमान में वो गुमनाम की जिंदगी जी रहे हैं और कहां हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

Credit: social-media

कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।

विजय पी भटकर को इस योदगान के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानिति भी किया जा चुका है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: जहां न के बराबर हिंदुओं की आबादी, उस देश के झंडे में है हिंदू मंदिर की तस्वीर