Apr 18, 2023
जब भी आप किसी कैदी को देखते हैं, तो वो हमेशा एक ही रंग के कपड़े में नजर आत हैं। वो रंग कोई और नहीं बल्कि सफेद होता है। लेकिन, आपने कभी सोचा है कि कैदी हमेशा सफेद ही रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं?
Credit: social-media
अगर ये सवाल आप से किया जाए, तो हो सकता है कुछ लोगों को इसका जवाब मालूम हो, जबकि कईयों ने इससे बारे में सोचा भी नहीं होगा।
Credit: social-media
आप नहीं जानते हैं कैदी हमेशा सफेद रंग के कपड़ क्यों पहनते हैं, तो आज जरूर जान लें इसके बारे में।
Credit: social-media
भारत में इस ड्रेस की शुरुआत अंग्रेजों के वक्त ही हो गई थी।
Credit: social-media
जिन कैदियों को सजा सुनाई जाती है उन्हें ड्रेस दी जाती है।
Credit: social-media
सफेद रंग के पीछे का कारण यह है कि अगर कैदी भागेंगे तो उन्हें आसानी से पचान लिया जाएगा।
Credit: social-media
इतना ही नहीं सफेद रंग दूर से भी साफ नजर आ जाता है।
Credit: social-media
लिहाजा, लोग उन्हें पहचान लेंगे और पुलिस को इसकी सूचना दे देंगे।
Credit: social-media
इसके अलावा ड्रेस से कैदियों में अनुशासन आएगा और जेल में वो बेहतर सीख पाएंगे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More