Mar 20, 2024
ट्रेन में बिजली कैसे आती है, सोच भी नहीं सकते जवाब
Ikramuddinट्रेन में सफर करते हैं तो दिमाग में इससे जुड़े सवाल जरूर आते होंगे।
जैसे ट्रेन इतनी रफ्तार में दौड़ती है तो उसे करंट की सप्लाई कैसे होती है।
आखिर वो कौन सा जुगाड़ है जो ट्रेन को लगातार बिजली की सप्लाई देता है।
आपके दिमाग में भी ये सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा।
अगर नहीं जानते हैं तो आज आपको इसका जवाब मिलने वाला है।
दरअसल तारों और ट्रेन के बीच में एक खास चीज होती है।
जिसे पेंटोग्राफ कहा जाता है और बिजली की सप्लाई में इसकी बड़ी भूमिका है।
पेंटोग्राफ ही वो जुगाड़ है तारों से ट्रेन तक बिजली पहुंचाता है।
आपने ट्रेनों की छत पर इसे जरूर देखा होगा।
Thanks For Reading!
Next: असम में समोसे को क्या कहते हैं, जानकर यकीन नहीं करेंगे
Find out More