Jun 12, 2023
जीन्स एक ऐसा परिधान है, जिसे अब हर कोई यूज करने लगा है।
Credit: iStock
आपको पता है, शुरुआती दौर में जीन्स को मजदूरों के लिए बनाया गया था।
Credit: iStock
लेकिन आजकल लोग इसे फैशन के रूप में यूज करने लगे हैं और लड़कों से ज्यादा तो लड़कियां इसका इस्तेमाल करती हैं।
Credit: iStock
ऐसे में अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि लड़कियों और लड़कों की जीन्स में काफी अंतर पाया जाता है।
Credit: iStock
लड़कियों की जीन्स में आपने देखा होगा कि उसमें जिपर लगी होती है, जिसकी साइज थोड़ी छोटी होती है।
Credit: iStock
आमतौर पर ये पतली होती है लेकिन जहां बात स्किनी जीन्स की आती हैं तो ये और भी पतली नजर आती है।
Credit: iStock
इन्हीं जिपर के चलते ही जीन्स काफी लचीली होती है, जिससे महिलाओं को पहनने और उतारने ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
Credit: iStock
जब 200 साल पहले जीन्स बनाई गई थी तब ये लचीली नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे जब महिलाओं ने इसे पहनना शुरू किया तो इसका इस्तेमाल बढ़ा और जिपर लगाना शुरू हुआ।
Credit: iStock
यही कारण है कि महिलाओं की फिगर को देखते हुए जीन्स में जिपर लगाई जाती है, ताकि लचीलापन बना रहे और उन्हें पहनने में कोई दिक्कत ना हो।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स