लड़की को करना था गंदा बिजनेस, एयरफोर्स की शानदार नौकरी को कर दिया कुर्बान

Aditya Sahu

Jun 12, 2023

चिली की वायरल लड़की

अमेरिकी देश चिली की एक लड़की तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Credit: instagram

छोड़ी एयरफोर्स की शानदार नौकरी

दरअसल, इस लड़की ने एयरफोर्स की शानदार नौकरी छोड़कर सबको चौंका दिया।

Credit: instagram

वजह है चौंकाने वाली

लड़की ने एयरफोर्स की नौकरी जिस वजह से छोड़ी, वह चौंकाने वाली है।

Credit: instagram

बनना था एडल्ट स्टार

दरअसल, लड़की को एडल्ट स्टार बनना था। इस कारण लड़की ने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी।

Credit: instagram

बिकिनी की वजह से गंवाई नौकरी

लड़की अपने मुंह से बताती है कि उसे बिकिनी की वजह से नौकरी गंवानी पड़ी।

Credit: instagram

26 साल की किम्बर्ली विलेलोबोस

लड़की का नाम किम्बर्ली विलेलोबोस है। जिसकी उम्र 26 साल है।

Credit: instagram

अधिकारियों को नहीं पसंद था एडल्ट फोटोशूट

लड़की बताती है कि उसने एडल्ट फोटोशूट करवाया था, जो एयरफोर्स के अधिकारियों को नहीं पसंद था।

Credit: instagram

एयरफोर्स की खराब हो रही थी प्रतिष्ठा

लड़की ने बताया कि उससे अधिकारियों ने कहा था कि एयरफोर्स की प्रतिष्ठा खराब हो रही है।

Credit: instagram

नौकरी छोड़ना समझा बेहतर

इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ना बेहतर समझा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में इस जगह है परियों का देश, क्या सचमुच में आती हैं परियां

ऐसी और स्टोरीज देखें