May 7, 2024
पूरी दुनिया में सब्जियों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। अकेले भारत में आपको इतनी वैरायटी मिल जाएंगी कि नाम और नंबर गिनते-गिनते थक जाएंगे। हालांकि, हर सब्जी का अपना महत्व और स्वाद है।
Credit: social-media
सेहत के लिए भी हरी सब्जियां काफी फायदेमंद है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स भी रोजाना हरी और ताजी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं।
Credit: social-media
सब्जियों में किसी को आलू, किसी को बैंगन, किसी को गोभी, किसी को प्याज, किसी मिर्च, किसी को गाजर पंसद होगा।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको सब्जियों के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
सबसे पहले जानते हैं सब्जियों का राजा किसे कहते हैं।
Credit: social-media
इसका जवाब है आलू को सब्जियों का राजा कहते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है सब्जियों की रानी किसे कहते हैं।
Credit: social-media
इस सवाल का जवाब बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं दे सकते हैं।
Credit: social-media
दरअसल,सब्जियों की रानी मिर्च को कहते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों का कहना है कि सब्जियों की रानी भिंडी है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More