​मुर्गा सुबह-सुबह ही बांग क्‍यों देता है, वजह सुन चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

May 7, 2024

​गांव में या किसी बस्‍ती में आपने मुर्गों को बांग देते तो सुना ही होगा।​

Credit: Social-Media

​मुर्गों की खास बात ये है कि, सुबह होने पर ये जरूर बांग देते हैं।​

Credit: Social-Media

​क्‍या आपको पता है कि, मुर्गे सुबह-सुबह के समय ही बांग क्‍यों देते हैं ?​

Credit: Social-Media

​जानकारों के मुताबिक, मुर्गों के पास होने बॉयालॉजिकल क्लॉक उन्हें सुबह का अहसास कराती है।​

Credit: Social-Media

​यही वजह है कि, सुबह होने पर अपनी बांग के माध्‍यम से वे सुबह होने का संकेत देते हैं।​

Credit: Social-Media

​रिसर्च बताती है कि, सिर्फ मुर्गों के पास सुबह की रोशनी को पहचानने की क्षमता होती है।​

Credit: Social-Media

​वैज्ञानिक बताते हैं, मुर्गों का की इंटरनल क्‍लॉक और सिरकेडियन रिंग एक जैविक प्रक्रिया है।​

Credit: Social-Media

​वैज्ञानिक बताते हैं, मुर्गों का की इंटरनल क्‍लॉक और सिरकेडियन रिंग एक जैविक प्रक्रिया है।​

Credit: Social-Media

​डिस्‍क्‍लेमर: सभी तथ्‍य वायरल दावों पर आधारित हैं, टाइम्‍स नाउ नवभारत पुष्टि नहीं करता है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 1 से 50 तक की गिनती में मिस हो गया एक नंबर, क्या आप ढूंढ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें