Nov 2, 2023

सेकंड और थर्ड एसी डिब्बे का सबसे बड़ा रहस्य, आज तक नहीं जान सका कोई​

किशन गुप्ता

अधिकतर आबादी ट्रेन से करती है सफर

देश की अधिकतर आबादी ट्रेन से ही सफर करना पसंद करती है। ऐसे में आप सभी ने ट्रेन में एसी सीट का सफर तो किया ही होगा।

Credit: iStock

पर्यटकों से मिलने पहुंचा खूंखार शिकारी

​​सेकंड और थर्ड एसी दोनों में चलती है समान एसी ​

आपने ध्यान दिया होगा कि सेकंड और थर्ड एसी दोनों में समान एसी ही चलती है। लेकिन फिर भी इसके किराए में जमीन आसमान का अंतर होता है।

Credit: iStock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​​सेकंड और थर्ड एसी दोनों में क्या अंतर होता है?​

तो कभी इसके बारे में सोचा कि ऐसा क्यों होता है? आखिर सेकंड और थर्ड एसी दोनों में क्या अंतर होता है?

Credit: iStock

लग्जरी के मामले में सेकंड एसी ऊपर

बता दें कि सेकेंड एसी लग्जरी के मामले में थर्ड एसी से एक कदम ऊपर होता है। इसीलिए इसका किराया भी अधिक होता है।

Credit: iStock

थर्ड एसी में आमने-सामने तीन-तीन सीट

दरअसल, थर्ड एसी में आमने-सामने तीन-तीन सीट होती है, जो स्लीपर में भी देखी जाती है।

Credit: iStock

​थर्ड एसी में एसी की सुविधा​

लेकिन स्लीपर में एसी नहीं होती है और थर्ड एसी में एसी की सुविधा दी जाती है।

Credit: iStock

सेकंड एसी में आमने-सामने दो-दो सीट

वहीं, सेकंड एसी की बात की जाए तो इसमें आमने-सामने सिर्फ दो-दो सीट होती है, जिससे यात्रियों को अधिक कंफर्ट मिलता है।

Credit: iStock

सेकंड एसी में नहीं होती मिडिल बर्थ

सेकंड एसी में मिडिल बर्थ नहीं होती। इसीलिए भीड़-भाड़ काफी कम होता है और लोग भी काफी कंफर्ट में यात्रा करते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​500 साल बाद कैसी दिखेगी ये दुनिया, AI ने दिखा ही दी एक झलक​