Nov 2, 2023
देश की अधिकतर आबादी ट्रेन से ही सफर करना पसंद करती है। ऐसे में आप सभी ने ट्रेन में एसी सीट का सफर तो किया ही होगा।
Credit: iStock
आपने ध्यान दिया होगा कि सेकंड और थर्ड एसी दोनों में समान एसी ही चलती है। लेकिन फिर भी इसके किराए में जमीन आसमान का अंतर होता है।
Credit: iStock
तो कभी इसके बारे में सोचा कि ऐसा क्यों होता है? आखिर सेकंड और थर्ड एसी दोनों में क्या अंतर होता है?
Credit: iStock
बता दें कि सेकेंड एसी लग्जरी के मामले में थर्ड एसी से एक कदम ऊपर होता है। इसीलिए इसका किराया भी अधिक होता है।
Credit: iStock
दरअसल, थर्ड एसी में आमने-सामने तीन-तीन सीट होती है, जो स्लीपर में भी देखी जाती है।
Credit: iStock
लेकिन स्लीपर में एसी नहीं होती है और थर्ड एसी में एसी की सुविधा दी जाती है।
Credit: iStock
वहीं, सेकंड एसी की बात की जाए तो इसमें आमने-सामने सिर्फ दो-दो सीट होती है, जिससे यात्रियों को अधिक कंफर्ट मिलता है।
Credit: iStock
सेकंड एसी में मिडिल बर्थ नहीं होती। इसीलिए भीड़-भाड़ काफी कम होता है और लोग भी काफी कंफर्ट में यात्रा करते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More