प्लेन में ऐसे होता है रोमांस! एयर होस्टेस को देखते ही ये काम करने लगते हैं यात्री

Aditya Sahu

Jan 4, 2023

खूबसूरत एयर होस्टेस

एयर होस्टेस को हर वक्त खुद को सुंदर और बहुत ही आकर्षक दिखाना होता है। माना जाता है कि इससे एयरलाइन की भी छवि अच्छी बनती है।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

इस एयर होस्टेस के हो रहे चर्चे

इन दिनों एक विदेशी एयर होस्टेस लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके लुक पर यात्री फिदा हो जाते हैं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

​एमा टेलर (Emma Taylor)

एमा टेलर नाम की यह फ्लाइट अटेंडेंट पिछले 7-8 महीने से रयान एयर लाइंस के साथ काम कर रही हैं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

प्लेन के अंदर देखा बहुत कुछ

एमा ने डेली स्टार से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इतने कम दिनों में प्लेन के अंदर बहुत कुछ देख लिया है।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

देखे रोमांटिक पल

एमा बताती हैं कि उन्होंने प्लेन के अंदर कई बार रोमांटिक पल भी देखे हैं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

पायलट के साथ होता है एयर होस्टेस का रिश्ता

एमा बताती हैं कि पायलट और केबिन क्रू के लोग अक्सर एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होते हैं। इसके अलावा कई पति-पत्नी भी होते हैं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

फ्लर्ट करते हैं यात्री

एमा बताती हैं कि उन्हें देखते ही यात्री उनके साथ फ्लर्ट करने लगते हैं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

डेट पर चलने की करते हैं गुजारिश

एमा बताती हैं कि कई यात्री तो उन्हें सोशल मीडिया पर अप्रोच करते हैं और उनसे डेट पर चलने की गुजारिश भी करते हैं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

पहले से है बॉयफ्रेंड

एमा कहती हैं कि उनका पहले से ही बॉयफ्रेंड है। इस कारण वह कभी भी फ्लाइट के बाद यात्रियों से जुड़ना पसंद नहीं करतीं।

Credit: Instagram/emmamtaylorr

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता पक्षी, जिसके छूने से हो जाती है मौत

ऐसी और स्टोरीज देखें