Jan 4, 2023

दुनिया का इकलौता पक्षी, जिसके छूने से हो जाती है मौत

Kaushlendra Pathak

जहरीला पक्षी

इस दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु और पशु-पक्षी भी नाना प्रकार, रंग रूप और गुणों के पाए जाते हैं। जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। कुछ की सच्चाई जानकर तो लोग दंग रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके छूने भर से मौत हो जाती है।

Credit: Social-Media

पापुआ न्यू गिनी में पाया जाता है यह पक्षी

इस पक्षी का नाम हूडेड पिटोहुई है, जो दुनिया का इकलौता जहरीला पक्षी है और पापुआ न्यू गिनी में पाया जाता है।

Credit: Social-Media

खुद का जहर नहीं होता

हालांकि, इस पक्षी में खुद का जहर नहीं होता है। बल्कि, शिकार किए गए जहरीले जीवों से जहर हासिल करता है।

Credit: Social-Media

जहर को बैट्राकोटॉक्सिन कहते हैं

इस पक्षी में जो जहर पाया जाता है उसे बैट्राकोटॉक्सिन कहा जाता है।

Credit: Social-Media

काटने से हो जाती है मौत

ये जहर काफी खतरनाक होता है और अगर ये पक्षी अगर किसी को काट ले तो उसकी मौत हो जाती है।

Credit: Social-Media

छूने से हो जाते हैं बेहोश

अगर कोई इस पक्षी को छू ले या फिर पकड़ ले तो कोई भी बेहोश हो सकता है या लकवा मार सकता है।

Credit: Social-Media

पक्षी को बकवास नेता कहते हैं...

पापुआ न्यू गिनी के लोग इस बकवास नेता भी कहते हैं।

Credit: Social-Media

दिखने में काफी छोटा है पक्षी

दिखने में ये पक्षी काफी छोटा और खूबसूरत होता है।

Credit: Social-Media

Hooded Pitohui

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अजब: 40 हजार किलो घी से बना भारत का यह मंदिर!