AC चलाते वक्त क्यों निकलता है पानी, जानकर टूट जाएंगे कई भ्रम
Kashid Hussain
Jul 4, 2023
गर्मियों में AC के बिना सुकून मिलना मुश्किल होता है
Credit: Istock
आप चाहे घर पर हों या ऑफिस में गर्मियों में AC के बिना कहीं भी रुकना मुश्किल है
Credit: Istock
आपने AC में से पानी गिरते देखा होगा, पर कभी सोचा है कि ये क्यों निकलता है
Credit: Istock
HDFC बैंक ने उड़ाया गर्दा
AC चाहे विंडो हो या स्प्लिट हर यूनिट में से पानी गिरता ही है
Credit: Istock
AC हवा को ठंडा करने के दौरान उसमें से नमी हटाता है
Credit: Istock
जब गर्म हवा एसी में जाती है तो यह AC के वाष्पीकरण करने वाले कॉइल पर पहुंचती है
Credit: Istock
कॉइल में एक कूलिंग रेफ्रिजरेंट होता है, जो गर्मी को सोख लेता है
Credit: Istock
कॉइल पर पहुंचने वाली नमी ही पानी बन जाता है। ये पानी साफ होता है
Credit: Istock
AC से निकलने वाले पानी को आप पी नहीं सकते, क्योंकि उसमें धूल और बैक्टीरिया हो सकते हैं
Credit: Istock
AC के पानी को इंवर्टर बैटरी में भी न डालें, क्योंकि इससे उसकी चार्ज रखने की क्षमता घटेगी
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एक से ज्यादा बैंक खाता, फायदे से ज्यादा नुकसान, जानें कैसे कटती है जेब
ऐसी और स्टोरीज देखें