क्या आपके AC से भी आ रही है गर्म हवा, करें ये काम सही हो जाएगी कूलिंग

Rohit Ojha

Jun 12, 2024

​एसी का इस्तेमाल​

भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग इन दिनों घरों में खूब एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

गर्म हवा

अगर आपके घर में एसी लगा है और वह गर्म हवा फेंक रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं।

Credit: iStock

फिल्टर

एसी के गर्म हवा फेंकने का यह सबसे कॉमन कारण है। अगर एसी का फिल्टर गंदा हो जाना।

Credit: iStock

कम हो जाती है कूलिंग

इससे एसी की कूलिंग काफी कम हो जाती है और रूम को ठंडा होने में काफी समय लगता है।

Credit: iStock

कितने दिन में साफ करें फिल्टर

Credit: iStock

रेफ्रिजरेंट गैस

कई बार रेफ्रिजरेंट गैस लीक होने लगती है जिसकी वजह से एसी ठंडी हवा नहीं दे पाता।

Credit: iStock

​कूलिंग गैस

इसलिए कूलिंग नहीं मिल रही है तो आपके कूलिंग गैस और इसके पाइप लाइन को चेक करना चाहिए।

Credit: iStock

​कंडेंसर कॉइल

अगर आपके एसी के कंडेंसर कॉइल गंदे हैं तो वे रूम की गर्मी को अच्छी तरह से बाहर नहीं निकाल पाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 डिग्री टेंपरेचर में भी कैसे ठंडा रहता है मटके पानी, जानिए इसके पीछे का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें