किस वजह से लीक होती है एसी की गैस, क्या आप कर रहे हैं ये गलतियां

Rohit Ojha

Jun 16, 2024

मेंटेनेंस

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC खराब न हो, तो मेंटेनेंस पर ध्यान दें।

Credit: iStock

​गैस लीक

ऐसा नहीं करने पर एसी में गैस लीक की समस्या हो सकती है और कूलिंग प्रभावित होती है।

Credit: iStock

कार्बन

एसी गैस लीक का सबसे बड़ा कारण है इसमें कार्बन का जमना है।

Credit: iStock

कंडेनसर पाइप

एक बार कंडेनसर पाइप में जंग लगने लगेगी तो उनका कूलिंग इफेक्ट कम हो जाएगा।

Credit: iStock

लीक होने लगती है गैस

इतना ही नहीं कई बार तो कंडेनसर पाइप में छेद हो जाता है जिससे गैस लीक होने लगती है।

Credit: iStock

गर्म हवा

एसी सामने से तो ठंडी हवा देता है, लेकिन पीछे की ओर से गर्म हवा बाहर फेंकता है।

Credit: iStock

आती है ये समस्या

अगर आपने एसी के आस-पास सामान रख दिया, तो हवा आसानी से नहीं निकल पाती है।

Credit: iStock

ड्रेनेज सिस्टम

अगर आपके एसी का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है तो कूलेंट के लीक होने की आशंका बढ़ सकती है।

Credit: iStock

पाइप में जमा होगा पानी

एसी का ड्रेनेज पानी को बाहर निकालता है। अगर ये ठीक नहीं होगा तो पानी एसी के अंदर पाइप्स में ही रहेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AC देगा जबरदस्त कूलिंग, बिजली बिल भी कम आएगा, जब इन टिप्स का करेंगे इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें