Jun 15, 2024
भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए लोग पूरा दिन AC चला रहे हैं।
Credit: iStock
लेकिन पूरा दिन AC चलाये रखने की वजह से बिजली बिल आसमान छूने लगता है।
Credit: iStock
आज हम ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपका बिजली बिल तो कम आएगा ही साथ ही AC से जबरदस्त कूलिंग भी मिलेगी।
Credit: iStock
सबसे पहले तो खिडकियों और दरवाजों को बंद रखें और किसी भी लीक को कवर कर दें।
Credit: iStock
खिड़कियों पर परदे का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि कमरे में धूप न आये और कमरा ठंडा रहे।
Credit: iStock
AC को कम तापमान पर चलाना जरूरी नहीं है, इसे एक नियमित तापमान पर चलाएं।
Credit: iStock
AC का इस्तेमाल पंखे के साथ करें ताकि ठंडी हवा कमरे में चारों ओर फैल सके।
Credit: iStock
AC के साथ टाइमर का इस्तेमाल करें जिससे यह कुछ समय बाद बंद हो जाए इससे बिल कम आएगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More