Jun 15, 2024

​AC देगा जबरदस्त कूलिंग, बिजली बिल भी कम आएगा, जब इन टिप्स का करेंगे इस्तेमाल

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए लोग पूरा दिन AC चला रहे हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल

लेकिन पूरा दिन AC चलाये रखने की वजह से बिजली बिल आसमान छूने लगता है।

Credit: iStock

​AC देगा कूलिंग, कम आएगा बिल

आज हम ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपका बिजली बिल तो कम आएगा ही साथ ही AC से जबरदस्त कूलिंग भी मिलेगी।

Credit: iStock

खिड़की और दरवाजे

सबसे पहले तो खिडकियों और दरवाजों को बंद रखें और किसी भी लीक को कवर कर दें।

Credit: iStock

पर्दों का इस्तेमाल

खिड़कियों पर परदे का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि कमरे में धूप न आये और कमरा ठंडा रहे।

Credit: iStock

सही तापमान

AC को कम तापमान पर चलाना जरूरी नहीं है, इसे एक नियमित तापमान पर चलाएं।

Credit: iStock

पंखे का इस्तेमाल

AC का इस्तेमाल पंखे के साथ करें ताकि ठंडी हवा कमरे में चारों ओर फैल सके।

Credit: iStock

​टाइमर का इस्तेमाल

AC के साथ टाइमर का इस्तेमाल करें जिससे यह कुछ समय बाद बंद हो जाए इससे बिल कम आएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कितने साल चलता है घर में लगा AC, क्या आपको पता है इसकी लाइफ