Feb 23, 2024

​रात में 11:30 के बाद दिल्ली में क्यों नहीं चलती मेट्रो? वजह जान हो जायेंगे हैरान

Pawan Mishra

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क कुल 350 किलोमीटर में फैला हुआ है और इस नेटवर्क पर 256 स्टेशन मौजूद हैं।

Credit: X

​रंग बिरंगी मेट्रो

350 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर 10 विभिन्न रंगों वाली मेट्रो चलाई जाती हैं और रोजाना लाखों लोग इनसे अपना सफर तय करते हैं।

Credit: X

सबसे बिजी

दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बीजी मेट्रो नेटवर्क है और कोलकाता मेट्रो के बाद ये देश का दूसरा सबसे पुराना नेटवर्क है।

Credit: X

आखिरी मेट्रो

लेकिन रात में 11:30 बजे के बाद दिल्ली में मेट्रो सेवाओं को रोक दिया जाता है और दिल्ली मेट्रो की रफ्तार थम जाती है।

Credit: X

रात में नहीं मेट्रो

सुबह से रात तक मेट्रो ट्रेन चलती है जिस वजह से इसे मरम्मत की जरूरत पड़ती है और इसीलिए रात में मेट्रो रोक दी जाती है।

Credit: X

पहली मेट्रो

अपनी पहली मेट्रो ट्रेन 5:30 बजे चलाने के लिए 4:30 बजे ही तैयारी शुरू करनी पड़ती है इसलिए रात में मेट्रो नहीं चलती।

Credit: X

ट्रेनों की चेकिंग

मेट्रो टीम के पास रात 12:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक का समय होता है और इस दौरान ट्रेनों की चेकिंग और सफाई की जाती है।

Credit: X

पटरियों की मरम्मत

इसके साथ ही मेट्रो टीम पटरियों की मरम्मत भी करती है जिस वजह से रात में मेट्रो की रफ्तार थम जाती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: गर्मियों में फ्रिज इस्तेमाल करने से पहले कर लें ये काम, वरना ठंडक नहीं होगी झंझट