Feb 22, 2024

गर्मियों में फ्रिज इस्तेमाल करने से पहले कर लें ये काम, वरना ठंडक नहीं होगी झंझट​

Pawan Mishra

​गर्मी अब दूर नहीं

गर्मी का मौसम अब दूर नहीं है और कुछ ही दिनों में पानी को ठंडा करने के लिए आपको फ्रिज की जरूरत पड़ने लगेगी।

Credit: iStock

​स्विच ऑन करने से पहले

अगर पिछले कुछ महीनों में फ्रिज इस्तेमाल नहीं हुआ है तो जरूरी है कि आप कुछ जरूरी स्टेप्स के बाद ही इसे इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

सफाई है जरूरी

फ्रिज का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने फ्रिज को एक बार अच्छे से साफ कर लें यह बहुत जरूरी होता है।

Credit: iStock

​साफ करने से पहले

फ्रिज को साफ करने से पहले उसका स्विच बंद कर दें और प्लग भी निकाल लें वरना करंट लगने का खतरा हो सकता है।

Credit: iStock

​इस तरह करें साफ

फ्रिज साफ करने के लिए गर्म पानी में साबुन मिलाकर उसका घोल बना लें और कपड़े को इस पानी में भिगोकर फ्रिज को अंदर से पोछें।

Credit: iStock

​स्विच करें ऑन

स्विच ऑन करके देखें कि आपका फ्रिज ठंडा कर रहा है या नहीं और अगर ठंडक न हो तो कंडेंसर कॉयल को साफ करें।

Credit: iStock

ऐसे करें साफ

स्विच बंद करके एक कपड़े की मदद से फ्रिज में लगे हुए कंडेंसर कॉयल को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Credit: iStock

​ये भी कर लें

फ्रिज के एयर वेंट को भी चेक कर कर लें और इन्हें भी अच्छी तरह साफ कर लें। साथ ही फ्रिज का दरवाजा बंद कर इसे छोड़ दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कितने दिनों में बदल देना चाहिए तकिया, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती