Aug 10, 2023
सारे पायलट एक जैसा बैग लेकर फ्लाइट में चढ़ते हैं और इसके अंदर क्या होता है ये जवाब सामने आ चुका है।
Credit: Travelpro
अगर आप भी ये जानने के उत्सुक हैं तो एयर इंडिया ने हाल में इसका जवाब एक वीडियो के जरिए दिया है।
Credit: Travelpro
एयर इंडिया ने सीनियर कमांडर ऐनी दिव्या का वीडिया साझा कर बताया है कि पायलट बैग्स में क्या रखते हैं।
Credit: Travelpro
इस बैग में पायलट का बहुत जरूरी सामान रखा होता है जिनमें पासपोर्ट, फ्लाइंग लाइसेंस और एयरपोर्ट आई शामिल हैं।
Credit: Travelpro
इनके अलावा इस बैग में एक बेहद चमकदार जैकेट, टॉर्च, अलग से चश्मा, फोन और कई अन्य सामान भी आते हैं।
Credit: Travelpro
एक पायलट के बैग में आपको मैनुअल गाइड, नेविगेशन चार्ट भी मिलेंगे, हालांकि अब ये सब आईपैड से होता है।
Credit: Travelpro
इसके अलावा भी पायलट बहुत सा सामान अपने पास रखते हैं जो लगेज में जाता है, ये छोटा बैग केबिन में जाता है।
Credit: Travelpro
Thanks For Reading!
Find out More