Aug 10, 2023

प्लेन में सारे पायलट ले जाते हैं एक सा बैग, जानें क्या होता है इसके अंदर

Anshuman Sakalley

एक जैसा बैग लाते हैं

सारे पायलट एक जैसा बैग लेकर फ्लाइट में चढ़ते हैं और इसके अंदर क्या होता है ये जवाब सामने आ चुका है।

Credit: Travelpro

क्या होता है इन बैग्स में?

अगर आप भी ये जानने के उत्सुक हैं तो एयर इंडिया ने हाल में इसका जवाब एक वीडियो के जरिए दिया है।

Credit: Travelpro

UPI Limit Extended

एयर इंडिया ने बताया सच

एयर इंडिया ने सीनियर कमांडर ऐनी दिव्या का वीडिया साझा कर बताया है कि पायलट बैग्स में क्या रखते हैं।

Credit: Travelpro

जरूरी सामान होता है

इस बैग में पायलट का बहुत जरूरी सामान रखा होता है जिनमें पासपोर्ट, फ्लाइंग लाइसेंस और एयरपोर्ट आई शामिल हैं।

Credit: Travelpro

और भी कई सामान जरूरी

इनके अलावा इस बैग में एक बेहद चमकदार जैकेट, टॉर्च, अलग से चश्मा, फोन और कई अन्य सामान भी आते हैं।

Credit: Travelpro

पायलट के बैग में ये भी होता है

एक पायलट के बैग में आपको मैनुअल गाइड, नेविगेशन चार्ट भी मिलेंगे, हालांकि अब ये सब आईपैड से होता है।

Credit: Travelpro

केबिन में जाता है ये बैग

इसके अलावा भी पायलट बहुत सा सामान अपने पास रखते हैं जो लगेज में जाता है, ये छोटा बैग केबिन में जाता है।

Credit: Travelpro

Thanks For Reading!

Next: बिजली और लाइट में कौन है तेज, रफ्तार के सामने चंद्रयान बिलकुल फेल