Aug 10, 2023
आप घर, ऑफिस, ट्रेन या प्लेन कहीं भी हों, हर जगह बिजली मौजूद होती है
Credit: iStock
बिजली हो तो एक बटन दबाते ही बल्ब, एसी और पंखा सब ऑन हो जाता है
Credit: iStock
मगर क्या आपने सोचा कि बिजली यानी तारों में मौजूद करंट की स्पीड कितनी होती है
Credit: iStock
बिजली किसी एक जगह जनरेट होती है और फिर वहां से दूसरी जगह पहुंचती है
Credit: iStock
बता दें कि बिजली की रफ्तार होती है प्रति सेकंड 299,792,458 मीटर यानी करीब 3 लाख किमी
Credit: iStock
आपको जानकर हैरानी होगी कि लाइट यानी प्रकाश की स्पीड भी प्रति सेकंड 3 लाख किमी ही होती है
Credit: iStock
बिजली और प्रकाश में सिर्फ फ्रीक्वेंसी का अंतर होता है, वरना रफ्तार दोनों करीब एक जैसी है
Credit: iStock
बिजली की स्पीड है 3 लाख किमी, जबकि चंद्रयान की रफ्तार 6000 किमी प्रति घंटे की है
Credit: iStock
बिजली की प्रति घंटे की रफ्तार 108 करोड़ किमी प्रति घंटे हुई
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स