AC से क्यों आने लगती है अधिक आवाज, क्या खराब होने के हैं संकेत

Rohit Ojha

May 6, 2024

गर्मी से राहत

गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर से बेहतर कुछ नहीं होता।

Credit: iStock

तेज आवाज

लेकिन कई बार AC की तेज आवाज से आप परेशान हो उठते हैं।

Credit: iStock

​तुरंत चेक कराएं

ऐसे में जब आपका AC शोर करे तो तुरंत चेक कराएं। नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

Credit: iStock

धूल और गंदगी​

AC से तेज आवाज आने का सबसे आम कारण है, इसके अंदर भरी धूल, गंदगी है।

Credit: iStock

सफाई

ऐसा तब होता है, जब लंबे समय से इस्तेमाल होने के दौरान इसकी सफाई नहीं की जाती है।

Credit: iStock

कॉइल

ऐसे में तुरंत एसी की सफाई करें, इसके कॉइल और पंखे में लगे कचरे को अच्छी तरह से साफ करें।

Credit: iStock

कंप्रेसर और कंडेनसर

AC से आवाज आने पर कंप्रेसर और कंडेनसर चेक करें। AC 10 साल पुराना है, तो पार्टस से आवाज आ सकती है।

Credit: iStock

कंडेनसर के स्क्रू

अपने कंडेनसर के स्क्रू पर करीब से नजर डालें। कभी-कभी खराब रखरखाव के कारण ये ढीले हो जाते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके पंखे में क्यों आती है खट-खट की आवाज, ठीक करने का ये है तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें