May 6, 2024
गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर से बेहतर कुछ नहीं होता।
Credit: iStock
लेकिन कई बार AC की तेज आवाज से आप परेशान हो उठते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में जब आपका AC शोर करे तो तुरंत चेक कराएं। नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
Credit: iStock
AC से तेज आवाज आने का सबसे आम कारण है, इसके अंदर भरी धूल, गंदगी है।
Credit: iStock
ऐसा तब होता है, जब लंबे समय से इस्तेमाल होने के दौरान इसकी सफाई नहीं की जाती है।
Credit: iStock
ऐसे में तुरंत एसी की सफाई करें, इसके कॉइल और पंखे में लगे कचरे को अच्छी तरह से साफ करें।
Credit: iStock
AC से आवाज आने पर कंप्रेसर और कंडेनसर चेक करें। AC 10 साल पुराना है, तो पार्टस से आवाज आ सकती है।
Credit: iStock
अपने कंडेनसर के स्क्रू पर करीब से नजर डालें। कभी-कभी खराब रखरखाव के कारण ये ढीले हो जाते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स