आपके पंखे में क्यों आती है खट-खट की आवाज, ठीक करने का ये है तरीका

Rohit Ojha

May 6, 2024

कम बिजली खपत

गर्मी के मौसम में पंखा कम बिजली खपत में कमरे को ठंडा रखता है।

Credit: iStock

​खट-खट की आवाज

लेकिन कई बार सिलिंग फैन से खट-खट की आवाज आने लगती है।

Credit: iStock

नजरअंदाज कर देते हैं लोग

हालांकि, ज्यादातर लोग पंखे की इस प्रॉब्लम को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

Credit: iStock

खराब हो सकता है पंखा

क्या आप जानते हैं यह समस्या लंबे समय में आपके पंखे को खराब कर सकती है।

Credit: iStock

मुड़े हुए ब्लेड्स

पंखे से आवाज आने का कारण मुड़े हुए ब्लेड्स या इस पर जमा कचरा हो सकता है।

Credit: iStock

स्क्रू, वायर कंनेक्टर

इसके अलावा इसमें लगे स्क्रू, वायर कंनेक्टर के ढीले होने पर भी पंखा आवाज करने लगता है।

Credit: iStock

​पेचकस से टाइट करें

ब्लेड्स से साफ करने के बाद भी आवाज आ रही है तो इसमें लगे सभी स्क्रू को पेचकस से टाइट करें।

Credit: iStock

​ब्लेड्स को बराबरी से मिलाएं

पंखा तिरछा होने के कारण भी शोर करने लगता है। इसलिए इसके सभी ब्लेड्स को बराबरी से मिलाएं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में 10 डिजिट के ही क्यों होते हैं मोबाइल नंबर, कभी सोचा है

ऐसी और स्टोरीज देखें