Oct 2, 2023
13 वीं मंजिल का रहस्य होटल और अपार्टमेंट बेहद रोचक है।
Credit: BCCL
अधिकतर होटल में आपको 13 वीं मंजिल नही मिलेगी। जिसमें बड़े से लेकर मिडिल लेवल के होटल शामिल रहती है।
Credit: BCCL
अपार्टमेंट में भी 13 वीं मंजिल गायब रहती है। बहुत से बिल्डर जानबूझ कर 13 वें फ्लोर को नहीं बनाते हैं।
Credit: BCCL
होटल ऐसा इसलिए करते हैं ताकि लोगों को 13 नंबर का फोबिया परेशान न करे।
Credit: iStock
बहुत से कस्टमर 13 नंबर को अनलकी मानते हैं। इस वजह से होटल 13 वें फ्लोर को नहीं रखते हैं।
Credit: BCCL
कई लोगों को 13 नंबर के नाम पर गंभीर चिंता और घबराहट होने लगती है
Credit: BCCL
इसी फोबिया की वजह से लोग अपार्टमेंट में घर लेने भी परहेज करते हैं।
Credit: BCCL
होटल और अपार्टमेंट में इसलिए 13 वां फ्लोर घाटे का सौदा बन जाता है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स