Oct 2, 2023

ये भारतीय व्हिस्की बनी दुनिया की बेस्ट, कीमत और खासियत भी जान लीजिए

Ashish Kushwaha

व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का हुआ वैल्यूएशन​

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स हर साल दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का वैल्यूएशन करता है।

Credit: indri

ENG vs NZ LIVE SCORE

​इंद्री ने सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को किया पीछे​

भारतीय सिंगल माल्ट ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट सहित सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पीछे कर दिया है।

Credit: indri

Today Best Offers

​ट्रिपल-बैरल सिंगल माल्ट से बेचना किया था शुरू​

2021 में इसे हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज के घरेलू ब्रांड इंद्री ने इंद्री-ट्रिनी को भारत में पहले ट्रिपल-बैरल सिंगल माल्ट के साथ शुरू किया था।

Credit: indri

​ 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते​

द संडे गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो साल में इसने 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं।

Credit: indri

​इंद्री व्हिस्की की कीमत ​

इंद्री व्हिस्की की कीमत 3940 रुपये से शुरू हो जाती है और अगल अलग राज्य में इसकी कीमत फर्क होता है।

Credit: indri

​ताकतवर प्रोड्यूसर के तौर पर टॉप में​

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड भारत को वैश्विक व्हिस्की लैंडस्केप में एक ताकतवर प्रोड्यूसर के तौर पर टॉप स्थान में है।

Credit: indri

ऐसे बनती है

यह यूनिक व्हिस्की नॉर्थ इंडिया की सबट्रॉपिकल जलवायु में पीएक्स शेरी पीपों में मैच्योरिटी साइकिल से गुजरती है।

Credit: indri

मिलाई जाती हैं ये चीजें

इसमें धुएं, कैंडिड सूखे फल, टोस्टेड नट्स, माइक्रो मसाले, ओक और बिटरस्वीट चॉकलेट के नोट्स डाले जाते हैं।

Credit: indri

Thanks For Reading!

Next: महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये कंपनियां, हमेशा कहेंगी दिल मांगे मोर