पाकिस्तान की सबसे फास्ट ट्रेन की कितनी रफ्तार, क्या वंदे भारत से हैं ज्यादा

Rohit Ojha

Aug 6, 2024

पकिस्तान का रेलवे नेटवर्क

पकिस्तान का रेलवे नेटवर्क लगभग 7791 किलोमीटर लंबा है और बड़ी संख्या लोग ट्रेन से सफर करते हैं।

Credit: iStock

काराकोरम एक्सप्रेस

पकिस्तान में सबसे तेज ट्रेन काराकोरम एक्सप्रेस है। यह कराची से लाहौर के बीच चलती है।

Credit: iStock

1241 किलोमीटर की दूरी

पकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन 1241 किलोमीटर की दूरी को 18 घंटे से अधिक समय में पूरा करती है।

Credit: iStock

काराकोरम एक्सप्रेस रफ्तार

काराकोरम एक्सप्रेस 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कराची से लाहौर के बीच की दूरी तय करती है।

Credit: iStock

अगल-अलग क्लास

काराकोरम एक्सप्रेस में इकोनॉमी सीट, इकोनॉमी स्लीपर और बिजनेस AC कोच लगे होते हैं।

Credit: iStock

किराया

इकोनॉमी सीट के लिए 1850 रुपये, इकोनॉमी स्लीपर के लिए 1950 रुपये और बिजनेस AC के लिए 5450 रुपये किराया लगता है।

Credit: iStock

कितना स्टॉपेज

कराची छावनी से लेकर लाहौर जंक्शन तक चलने वाली पकिस्तान की सबसे तेज इस ट्रेन के कुल 5 स्टोपेज हैं।

Credit: iStock

पाकिस्तान रेलवे

यह ट्रेन पाकिस्तान रेलवे की देखरेख में चलती है और यह यात्रियों की पसंदीदा ट्रेनों में से एक है।

Credit: iStock

वंदे भारत

बता दें कि भारत में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर तिरंगा फहराने का नियम जानते हैं आप, अपमान पर हो सकती है जेल

ऐसी और स्टोरीज देखें