Aug 6, 2024
पकिस्तान का रेलवे नेटवर्क लगभग 7791 किलोमीटर लंबा है और बड़ी संख्या लोग ट्रेन से सफर करते हैं।
Credit: iStock
पकिस्तान में सबसे तेज ट्रेन काराकोरम एक्सप्रेस है। यह कराची से लाहौर के बीच चलती है।
Credit: iStock
पकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन 1241 किलोमीटर की दूरी को 18 घंटे से अधिक समय में पूरा करती है।
Credit: iStock
काराकोरम एक्सप्रेस 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कराची से लाहौर के बीच की दूरी तय करती है।
Credit: iStock
काराकोरम एक्सप्रेस में इकोनॉमी सीट, इकोनॉमी स्लीपर और बिजनेस AC कोच लगे होते हैं।
Credit: iStock
इकोनॉमी सीट के लिए 1850 रुपये, इकोनॉमी स्लीपर के लिए 1950 रुपये और बिजनेस AC के लिए 5450 रुपये किराया लगता है।
Credit: iStock
कराची छावनी से लेकर लाहौर जंक्शन तक चलने वाली पकिस्तान की सबसे तेज इस ट्रेन के कुल 5 स्टोपेज हैं।
Credit: iStock
यह ट्रेन पाकिस्तान रेलवे की देखरेख में चलती है और यह यात्रियों की पसंदीदा ट्रेनों में से एक है।
Credit: iStock
बता दें कि भारत में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स