Mar 13, 2024
भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई थी और आम जनता के लिए यह 1995 में उपलब्ध हुआ था।
Credit: iStock
दुनिया में इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 28वें स्थान पर है और देश में इंटरनेट की एवरेज स्पीड 75.86mbps है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि भारत में सबसे तेज इंटरनेट कहां चलता है और वहां इंटरनेट की एवरेज स्पीड क्या है?
Credit: iStock
लोगों को यही लगता है कि राजधानी दिल्ली में ही सबसे तेज इंटरनेट चलता है जबकि दिल्ली टॉप-5 शहरों में भी नहीं है।
Credit: iStock
स्टैटिस्टा (Statista) के अनुसार भारत में सबसे तेज इंटरनेट चेन्नई में चलता है और यहां इंटरनेट की एवरेज स्पीड 51.07mbps है।
Credit: iStock
42.5mbps के साथ बैंगलोर और 41.68mbps के साथ हैदराबाद भारत के दूसरे और तीसरे सबसे तेज इंटरनेट वाले शहर हैं।
Credit: iStock
34.6mbps के साथ लखनऊ और 34.2mbps की रफ्तार के साथ कोलकाता देश के चौथे और पांचवें सबसे तेज इंटरनेट वाले शहर हैं।
Credit: iStock
देश की राजधानी दिल्ली में इंटरनेट की एवरेज रफ्तार 22.33 mbps है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More