गंदी हो चुकी अपनी कंघी को कैसे करें साफ, जानें सबसे जबरदस्त ट्रिक

Rohit Ojha

Mar 13, 2024

गंदी कंघी

बालों में गंदगी होने और इन्फेक्शन होने का एक बड़ा कारण गंदी कंघी भी हो सकती है।

Credit: iStock

कंघी की सफाई

कई लोगों की कंघी बहुत गंदी होती है, लेकिन इसे साफ करने की कोशिश वो नहीं करते हैं।

Credit: iStock

आसानी से कर सकते हैं सफाई

आप आसानी से घरेलू तरीके से अपनी कंघी की सफाई कर सकते हैं।

Credit: iStock

गर्म पानी

सबसे पहले एक प्लास्टिक के टब में गर्म पानी लें। इसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।

Credit: iStock

कंघी को डाल दें

इसमें आप गंदी कंघी को डाल दें। आप एक साथ कई सारी कंघी धो सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे करें साफ

10 मिनट बाद आप इसे टूथब्रश या फिर कपड़े धोने के ब्रश से साफ कर लें।

Credit: iStock

निकल जाएगी गंदगी

इस मिक्सचर में डालने से ही कंघी नई जैसी चमकने लगेगी और गंदगी फूलकर बाहर निकल जाएगा।

Credit: iStock

हफ्ते में करें साफ

कंघी को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें। इससे कंघी अधिक गंदी नहीं होगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन टिकट पर लिखे PNR का फुल फॉर्म जानते हैं, क्या होता है इसका काम

ऐसी और स्टोरीज देखें