Mar 13, 2024
बालों में गंदगी होने और इन्फेक्शन होने का एक बड़ा कारण गंदी कंघी भी हो सकती है।
Credit: iStock
कई लोगों की कंघी बहुत गंदी होती है, लेकिन इसे साफ करने की कोशिश वो नहीं करते हैं।
Credit: iStock
आप आसानी से घरेलू तरीके से अपनी कंघी की सफाई कर सकते हैं।
Credit: iStock
सबसे पहले एक प्लास्टिक के टब में गर्म पानी लें। इसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
Credit: iStock
इसमें आप गंदी कंघी को डाल दें। आप एक साथ कई सारी कंघी धो सकते हैं।
Credit: iStock
10 मिनट बाद आप इसे टूथब्रश या फिर कपड़े धोने के ब्रश से साफ कर लें।
Credit: iStock
इस मिक्सचर में डालने से ही कंघी नई जैसी चमकने लगेगी और गंदगी फूलकर बाहर निकल जाएगा।
Credit: iStock
कंघी को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें। इससे कंघी अधिक गंदी नहीं होगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स