Nov 4, 2023

कौन सा सोना होता है सबसे शुद्ध, ऐसे कर पाएंगे आप आसानी से पहचान

Rohit Ojha

​सोने की खरीदारी

धनतेरस और दिवाली के समय सोने की खरीदारी देश में बढ़ जाती है।

Credit: iStock

कुछ बातों का रखें ध्यान

इसलिए अगर आप त्यौहारी सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ चीजों का ध्यान रखें

Credit: iStock

Spiejet का फैस्टिव ऑफर

तिकोना निशान

हॉलमार्क से असली सोने को पहचानना सबसे आसान है। सोने पर BIS का तिकोना निशान होता है।

Credit: iStock

​सोने की शुद्धता

सोने के गहने पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है।

Credit: iStock

कितना शुद्ध सोना

अगर सोने का हॉलमार्क 999 है, तो सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है।

Credit: iStock

​हॉलमार्किंग का नियम

देश में सोने की ज्वेलरी के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग का नियम लागू किया गया है।

Credit: iStock

कैरेट में मापी जाती है प्योरिटी

सोने की शुद्धता कैरेट (K) में मापी जाती है और 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है।

Credit: iStock

गोल्ड ज्वैलरी

हालांकि, जब आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं तो उसमें 18-22K का सोना यूज किया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: वोदका, व्हिस्की या बीयर, तीन ही नहीं बल्कि कई तरह की होती अल्कोहलिक ड्रिंक्स, जानें नाम