वोदका, व्हिस्की या बीयर, तीन ही नहीं बल्कि कई तरह की होती अल्कोहलिक ड्रिंक्स, जानें नाम

Rohit Ojha

Nov 4, 2023

अल्कोहलिक ड्रिंक्स

वोदका, व्हिस्की फिर बीयर, ये तीन ही नहीं बल्कि कई तरह की अल्कोहलिक ड्रिंक्स होती हैं।

Credit: iStock

वोदका

ऐतिहासिक रूप से वोदका या तो आलू से या अनाज के दानों को किण्वित करके तैयार की गई।

Credit: iStock

​व्हिस्की​

व्हिस्की एक प्रकार से डिस्टिलरी ड्रिंक्स है। यह राई, जौ, गेहूं और मक्का जैसे किण्वित अनाज के मैश से तैयार होती है।

Credit: iStock

​ब्रांडी

हालांकि किसी भी फल से ब्रांडी बनाना संभव है, लेकिन इसे बनाने के लिए सबसे फेमस अंगूर हैं।

Credit: iStock

वरमाउथ

कहा जाता है कि वर्माउथ एक प्रकार की सुगंधित वाइन है। इसमें छाल, मसाले, बीज, फूल और जड़ी-बूटियां जैसे तत्व मिलाए जाते हैं।

Credit: iStock

कॉग्नेक

कॉग्नेक के बनाने का प्रोसेस कठिन है क्योंकि इसके लिए कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

Credit: iStock

​ब्लैंक अंगूर​

यह एक प्रकार की ब्रांडी है जो एक विशेष प्रकार के उगनी ब्लैंक अंगूर से बनी होती है।

Credit: iStock

​बीयर

बीयर बनाने में इस्तेमाल होने वाली मुख्य सामग्री पानी, हॉप्स, खमीर और जौ हैं। राई, गेहूं, चावल और मक्का का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: iStock

पोर्ट वाइन

यह बहुत अधिक मीठी ड्रिंक। एक प्रकार की फोर्टिफाइड वाइन है और इसका निर्माण पुर्तगाल में पारंपरिक तरीके से किया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में 100 रुपये में छोड़ देती है ट्रैफिक पुलिस, जानें कितने का कटता है चालान

ऐसी और स्टोरीज देखें