आखिर फ्रिज में कौन-सी गैस होती है जो मिनटों में पानी को बर्फ बना देती है

Medha Chawla

Apr 28, 2023

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही लोगों ने फ्रिज का ठंडा पानी पीना शुरू कर दिया है

Credit: istock

जैसे-जैसे तामपान बढ़ेगा, वैसे-वैसे लोग अपने फ्रिज में बर्फ भी जमाने लगेंगे

Credit: istock

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि फ्रिज में कौन-सी गैस होती है जो पानी को बर्फ बना देती है

Credit: istock

फ्रिज तो हम सभी के घर में है और हम सभी अपने फ्रिज में बर्फ भी जमाते हैं

Credit: istock

बहुत कम लोगों को ही मालूम होता है कि फ्रिज में कौन-सी गैस डाली जाती है

Credit: istock

फ्रिज में 1,1,1,2-Tetrafluoroethane गैस डाली जाती है

Credit: istock

1,1,1,2-Tetrafluoroethane गैस एक हाइड्रोफ्लोरोकार्बन और हेलोएल्केन रेफ्रिजरेंट होता है

Credit: istock

1,1,1,2-Tetrafluoroethane गैस की वजह से ही फ्रिज का पानी कुछ ही मिनटों में बर्फ बन जाता है

Credit: istock

1,1,1,2-Tetrafluoroethane गैस की खास बात ये है कि ये ओजोन लेयर को भी नुकसान नहीं पहुंचाती

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर ट्रेन का ड्राइवर अचानक सो जाए तो आपका क्या होगा, कभी सोचा है आपने?

ऐसी और स्टोरीज देखें