अगर चलती ट्रेन में ड्राइवर सो जाए तो आपका क्या होगा, कभी सोचा है आपने?

Medha Chawla

Apr 28, 2023

भारतीय रेल की ट्रेनों में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं और अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं

Credit: istock

आमतौर पर एक मेल या एक्सप्रेस ट्रेन में 1 हजार से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं

Credit: istock

हजार से भी ज्यादा यात्रियों को लेकर चलने वाली ट्रेन को आमतौर पर 3 लोग हैंडल करते हैं

Credit: istock

इन 3 लोगों में 2 लोको पायलट और एक ट्रेन मैनेजर (गार्ड) शामिल होते हैं

Credit: istock

इसलिए अगर एक लोको पायलट को नींद भी आ जाती है तो दूसरी ड्राइवर हालात पर काबू पा सकता है

Credit: istock

मान लीजिए अगर दोनों ही पायलट सो जाएं तो ऐसी स्थिति में ट्रेन थोड़ी दूर चलकर रुक जाएगी

Credit: istock

ट्रेन में Dead Man’s Lever नाम का एक डिवाइस होता है, जिसे समय-समय पर दबाना होता है

Credit: istock

अगर दोनों ड्राइवर सो जाएं और डिवाइस को न दबाएं तो ट्रेन थोड़ी दूर चलकर अपने आप रुक जाएगी

Credit: istock

इसका मतलब ये हुआ कि ट्रेन का ड्राइवर सो भी जाए तो उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित ही रहेंगे

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपकी सोच से भी ज्यादा तेज होती है CCTV कैमरे की नजर, हैरान कर देंगी ये खासियतें

ऐसी और स्टोरीज देखें