Jul 17, 2024
भारत की करेंसी रुपये है और हम सभी रोजाना रुपये के सिक्कों या नोटों का इस्तेमाल करते ही हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये नोट कैसे और कहां बनाए जाते हैं?
Credit: iStock
आपको बता दें कि फिलहाल भारत में नोट बनाने के लिए प्योर कॉटन से बने पेपर का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
इस पेपर का निर्माण भी किया जाता है और इसे इम्पोर्ट भी किया जाता है। इस एक पेपर पर 32 से 48 नोट बनाये जा सकते हैं।
Credit: iStock
इन नोटों की छपाई कुल 4 प्रिंटिंग प्रेस में होती है और इन 4 में से 2, भारतीय सरकार की अपनी प्रिंटिंग प्रेस हैं।
Credit: iStock
ये प्रेस मध्य प्रदेश के देवस, महाराष्ट्र के नासिक, कर्नाटक के मैसूर और पश्चिम बंगाल के सालबोनी में मौजूद हैं।
Credit: iStock
भारतीय नोटों को रंगने के लिए एक विशेष मशीन का प्रयोग किया जाता है और सूखने के बाद इनपर ग्लिटर इंक छिड़की जाती है।
Credit: iStock
इसके बाद रंग के आधार पर नोटों को अलग-अलग किया जाता है और इस तरह 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट तैयार होते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More