Jul 17, 2024
देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन उमस बनी हुई है।
Credit: iStock
उमस से राहत पाने के लिए लोग अभी भी जमकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Credit: iStock
लेकिन आप अगर कहीं बाहर से आ रहे हैं, तो रूम में इंटर करते ही एसी ऑन न करें।
Credit: iStock
जाहिर है आप बाहर थे तो रूम बंद होगा और इस वजह वो अधिक गर्म हो गया होगा।
Credit: iStock
इसलिए पहले उसे नेचुरल टेंपरेचर पर आने दें। इसके लिए फैन ऑन कर दें।
Credit: iStock
इस तरह आप एसी को सामान्य टेंपरेचर पर रखकर आसानी से अपने रूम को ठंडा कर पाएंगे।
Credit: iStock
बाहर से आकर तुरंत एसी के टेंपरेचर में बैठने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं।
Credit: iStock
अगर रूम अधिक हीट है और एसी ऑन करते हैं, तो कंप्रेसर और अन्य कॉम्पोनेंट पर असर पड़ सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स