रूम में घुसते ही ऑन नहीं करें एसी, बिजली बचेगी और होंगे ये फायदे

Rohit Ojha

Jul 17, 2024

उमस वाली गर्मी

देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन उमस बनी हुई है।

Credit: iStock

एसी का इस्तेमाल

उमस से राहत पाने के लिए लोग अभी भी जमकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

एसी ऑन न करें

लेकिन आप अगर कहीं बाहर से आ रहे हैं, तो रूम में इंटर करते ही एसी ऑन न करें।

Credit: iStock

गर्म होगा रूम

जाहिर है आप बाहर थे तो रूम बंद होगा और इस वजह वो अधिक गर्म हो गया होगा।

Credit: iStock

करें ये काम

इसलिए पहले उसे नेचुरल टेंपरेचर पर आने दें। इसके लिए फैन ऑन कर दें।

Credit: iStock

जल्दी ठंडा होगा रूम

इस तरह आप एसी को सामान्य टेंपरेचर पर रखकर आसानी से अपने रूम को ठंडा कर पाएंगे।

Credit: iStock

बीमार पड़ सकते हैं

बाहर से आकर तुरंत एसी के टेंपरेचर में बैठने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं।

Credit: iStock

​कंप्रेसर और अन्य कॉम्पोनेंट

अगर रूम अधिक हीट है और एसी ऑन करते हैं, तो कंप्रेसर और अन्य कॉम्पोनेंट पर असर पड़ सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुबई में कितना है एक किलो चिकन का दाम, भारत से महंगा या सस्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें