​सुबह की ट्रेन का चार्ट कब बनता है, भूल जाइए 24 से 48 घंटे पहले टिकट कंफर्म होने का नियम

Rohit Ojha

Nov 16, 2023

​ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट

ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट की सुविधा रेल नेटवर्क के सभी ट्रेनों के लिए उपलब्ध है।

Credit: iStock

कितनी देर पहले बनता है चार्ट

ट्रेन के खुलने के चार घंटे पहले ट्रेन का पहला चार्ट बनता है। इसमें सीटों की फाइनल लिस्ट आती है।

Credit: iStock

दूसरा चार्ट

अगर ट्रेन का दूसरा चार्ट बनता है तो उसमें भी तब तक खाली बर्थ की जानकारी शामिल होगी।

Credit: iStock

30 मिनट पहले

दूसरा चार्ट ट्रेन के यात्रा शुरू करने से 30 मिनट पहले बनता है। इसमें भी सीट अलॉट किए जाते हैं।

Credit: iStock

खाली बर्थ का आवंटन

दूसरे चार्ट में रिजर्वेशन और पहले चार्ट के बाद कैंसिल किए गए टिकटों के बाद खाली बर्थ को आवंटित किया जाता है।

Credit: iStock

टिकट कंफर्म

चार्ट जारी होने के बाद आपको अपने नाम के आगे वेटिंग टिकट कंफर्म होने की स्थिति दिखाई देगी।

Credit: iStock

भारी भीड़

त्योहारी सीजन में इन ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।

Credit: iStock

IRCTC करता है सूचित

चार्ट बनते ही उन यात्रियों को, जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ आईआरसीटीसी ई-मेल भेज देता है।

Credit: iStock

कंफर्फ बर्थ की जानकारी

अगर किसी यात्री का वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाता है, तो उसे SMS के जरिए बर्थ और कोच नंबर की सूचना दी जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हेलीकॉप्टर 1 घंटे में कितना तेल खाता है, जानिए कितना है इसका एवरेज

ऐसी और स्टोरीज देखें