हेलीकॉप्टर 1 घंटे में कितना तेल खाता है, जानिए कितना है इसका एवरेज

Rohit Ojha

Nov 16, 2023

माइलेज है जरूरी​

कोई भी गाड़ी हो हम सब सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि इसका माइलेज कितने का है।

Credit: iStock

​हेलीकॉप्टर का माइलेज

कार, बाइक के माइलेज के बारे में तो जानते होंगे। हेलीकॉप्टर कितने का माइलेज देता ये जानते हैं।

Credit: iStock

LIC की जोरदार स्कीम

किसपर निर्भर करता है माइलेज

हेलीकॉप्टर का माइलेज उसकी साइज, स्पीड, उड़ान क्षमता और भार क्षमता पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

फ्यूल की खपत

आमतौर पर एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर 1 घंटे में 50 से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है।

Credit: iStock

एक लीटर में कितनी दूरी

एक माइल तक उड़ने के लिए 1 गैलन फ्यूल की जरूरत पड़ती है। एक लीटर फ्यूल में हेलीकॉप्टर 3-4 किलोमीटर तक उड़ सकता है।

Credit: iStock

एविएशन टरबाइन फ्यूल

हेलीकॉप्टर या किसी भी जेट में खास तरह का जेट फ्यूल डाला जाता है। इसे एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF कहा जाता है।

Credit: iStock

ATF की कीमत

भारत में ATF की कीमत 1 लाख 5 हजार से शुरु होकर 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति किलोलीटर तक होती है।

Credit: iStock

एक लीटर फ्यूल की कीमत

एक किलो लीटर में 1000 लीटर होता है। इस हिसाब से एक लीटर तेल की कीमत लगभग 105 रुपये से लेकर 120 रुपये तक होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट, एक पैकेट की कीमत में आ जाएगा इतना सोना

ऐसी और स्टोरीज देखें